लीबिया के हिरासत से 97 शरणार्थी मानवीय गलियारों के माध्यम रोम आ रह हैं
वाटिकन न्यूज
रोम, सोमवार 4 मार्च 2024 (रेई) : कल, 5 मार्च को लीबिया के हिरासत शिविरों से निकाले गए 97 शरणार्थी रोम के फ्यूमिचिनों अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचेंगे, जहां वे यातना और अन्य गंभीर दुर्व्यवहार के शिकार थे। इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत नाजुक हैं। विभिन्न अफ्रीकी देशों (इरित्रिया, इथियोपिया, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, सोमालिया, सूडान और दक्षिण सूडान), फिलिस्तीन और सीरिया से आने वाले शरणार्थियों को विभिन्न इतालवी क्षेत्रों में ठहराया जाएगा और मानवीय गलियारों के समेकित मॉडल के अनुसार नाबालिगों को स्कूल और वयस्कों को इतालवी भाषा सीखने और काम की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तुरंत भेजा जाएगा।
इटली में उनका आगमन पिछले दिसंबर में गृह मंत्रालय, विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय, - संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर, संत ‘इजीदियो समुदाय, इवांजेलिकल कलीसियाओं के संघ और आईएनएमपी, द्वारा हस्ताक्षरित प्रोटोकॉल से संभव हुआ है, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की आवश्यकता वाले 1500 शरणार्थियों को तीन वर्षों में लीबिया से इटली ले जाने की अनुमति देगा।
टर्मिलन 5पर एक संवाददाता सम्मेलन
मंगलवार 5 मार्च को अपराह्न 3.30 बजे, फ्यूमिचिनों अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 5 पर शरणार्थियों का स्वागत होगा और एक संवाददाता सम्मेलन होगा जिसमें इटली, वाटिकन और संत मरिनो के लिए यूएनएचसीआर प्रतिनिधि क्लारा कार्डोलेटी, संत 'इजीदियो समुदाय के अध्यक्ष श्री मार्को इम्पालियाज़ो; गृह मंत्रालय के नागरिक स्वतंत्रता और आप्रवासन विभाग की प्रमुख लौरा लेगा, अर्सी के राष्ट्रीय आप्रवासन प्रबंधक फ़िलिपो मिरालिया, विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय का एक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here