कलॶसिया में परिवार की भूमिका अहम : महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद
राँची, मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024 (राँची प्रेस) : मैरिज एनकाउंटर सम्मेलन 19 अक्टूबर, 2024 को नामकुम के झरना में शुरू हुई थी और इसका समापन 22 अक्टूबर को मिस्सा बलिदान के साथ हुआ। इस अवसर पर मैरिज एनकाउंटर से संबंधित प्राइम टाइम नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने परिवार और पति-पत्नि के बीच पवित्र सम्बन्ध पर प्रकाश डालते अपने धर्मोपदेश में कहा कि "परिवार कलॶसिया की महत्वपूर्ण इकाई है और इसके अभाव में कलॶसिया ही इस धरती से वाष्पित हो जाएगी।" उन्होंने यह भी बताया कि संत पापा जॉन पॉल द्वितीय जिसका पर्व हम आज (22 अक्टूबर) मनाते हैं, उनका हृदय परिवार की ओर झुका हुआ था। अपने परमाध्यक्षीय काल में उन्होंने परिवार की चुनौतियों, समस्याओं और उनसे उबरने के लिए सुझाव से संबंधित कई दस्तावेज और लेख प्रकाशित किये। महाधर्माध्यक्ष आइंद ने उनके लेखों पर ध्यान देने और उनके अनुसार पारिवारिक जीवन जीने का आह्वान किया। मिस्सा के अंत में विश्व स्तरीय मैरिज एनकाउंटर के 44वें कांफ्रेंस में शामिल सभी प्रतिभागियों को इस बात के धन्यवाद दिया कि वे पारिवारिक जीवन को संभालने और दूसरों को सहायता देने में तत्परता दिखाते रहे हैं।
कांफ्रेंस के समापन के अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के अलावा फाo समीर डुंगडुंग, फाo अरुल, महाधर्माध्यक्ष के सेक्रेटरी फा. असीम मिंज मौजूद रहे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here